Pakistan Cricket Board: पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी सुर्खियों में चल रहा है. टीम में किसी न किसी घटाना को लेकर विवाद देखने को मिल रहा. कुछ दिन पहले ही बाबर आजम के नए कप्तान बनाने पर पूपी टीम खबरों में बनी हुई थी. अब एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. इस बार हेड कोच को लेकर पीसीबी खबरों में बना हुआ है.


क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के नए हेड कोच को लेकर थोड़ा उलटफेर हो गया है. गेरी कर्स्टन को तो अभी और इंतजार करना होगा. उनकी जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व तेज गेंदबाज अजहर महमूद को हेड कोच बना दिया है.


गैरी कर्स्टन को क्यों करना होगा इंतजार?
दरअसल, फिलहाल गेरी कर्स्टन आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं, इसी वजह से उनके पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनने में थोड़ी देरी हो रही है.






कौन हैं अजहर महमूद?
अजहर महमूद खुद पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं और साथ ही 2016 से 2019 तक टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं. उनका ये अनुभव टीम के काफी काम आएगा. उनके साथ मिलकर टीम को और मजबूती देने के लिए मोहम्मद युसूफ को बल्लेबाजी कोच का जिम्मा सौंपा गया है, वहीं स्पिन बॉलिंग के कोच सईद अजमल हैं.


पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "अजहर ने 164 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट किया है, उन्होंने 162 विकेट लिए और 2,421 रन बनाए."


वहीं वहाब रियाज को सीनियर टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है. वनडे विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने वाले बाबर आजम एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे. आपको बता दें कि पाकिस्तान की पूरी टीम फिलहाल काबुल में एक सैन्य फिटनेस शिविर में भाग ले रही है.


यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: धोनी का दिखा पुराना अंदाज़, गायकवाड़ को बनाया जीत का हीरो, फैंस को आई कोहली की याद