T20 WC 2022: भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले भारत पाकिस्तान मैच से पहले अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने हार्दिक पांड्या का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग को लेकर बात की है. फील्डिंग पर खास ज़ोर डालते हुए हार्दिक ने बताया कि वो कैसे इस साल एक आम फील्डर से कुछ अलग करना चहाते हैं.


इस साल पकड़ना चहाता हूं ऐसा कैच..


हार्दिक पांड्या ने फील्डिंग को लेकर बात करते हुए कहा, “भगवान मुझ पर दयावान है. मेरी फिटनेस अच्छी हुई है. मैच फील्डिंग कोच के साथ ज़्यादा वक़्त गुज़ार पा रहा हूं. मैं हमेशा से एक साधारण फील्डर था, लेकिन मुझे अब कुछ अलग करना है. अब मैं अपनी योग्यता पर ज़्यादा समय बिता सकता हूं और कठिन कैच लेने में सक्षम हूं. मेरा इस साल का लक्ष्य एक ऐसा कैच पकड़ना है जो मेरे सर्वश्रेष्ठ कैचों में से हो.”






 


उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के बारे में बात करते हुए कहा, “यह रनों के बारे में नहीं था, बल्कि मैं खेल को कैसे देखता हूं और परिस्थितियां कैसी थीं और कैसे मैंने उन्हें अपनाया. मैंने 21 गेंद अपने बैट के मिडिल से खेलीं. यह अभ्यास मैच के लिहाज़ से अच्छा यह सकारात्मक था.” गौरतलब है कि हार्दिक ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में 21 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में वो सिर्फ 2 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए थे.  


एक पारी रन बनाने के लिए काफी


उन्होंने आगे कहा कि आपकी एक पारी यहां मददगार साबित हो सकती है. उन्होंने कहा, “अगर आप वो पारी टूर्नामेंट के शुरुआती सीज़न में खेले लेते हैं तो आप परिस्थिति के अनुकूल होने के बाद खूब रन बना सकते हो. एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में आप परिस्थितियों को जानकर इसका फायदा उठा सकते हो.


 


ये भी पढ़ें...


T20 WC 2022: वार्म-अप मैच में लाजवाब ओवर पर शमी को सचिन तेंदुलकर से मिली खास तारीफ, जानिए क्या बोले मास्टर ब्लास्टर


Ballon d’Or 2022: करीम बेंजेमा चुने गए सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर, 24 साल बाद किसी फ्रेंच प्लेयर ने जीता यह बड़ा अवॉर्ड