T20 World Cup 2022: यूएई के लेग ब्रेक बॉलर कार्तिक मियाप्पन (Kartik Meiyappan) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पहली हैट्रिक (Hat-Trick) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक के बाद एक तीन विकेट चटकाए. उनकी इस धारदार गेंदबाजी ने श्रीलंका की तेज रफ्तार को भी थाम दिया. श्रीलंका की टीम जहां एक समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही थी और 200 के करीब पहुंच सकती थी, वह टीम इस हैट्रिक के बाद महज 152 रन पर ही सीमित रह गई.


श्रीलंका-यूएई मैच की पहली पारी में यह हैट्रिक आई. यूएई ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लंकाई बल्लेबाजों ने मजबूत शुरूआत की. पाथुम निसंका ने कुसल मेंडिस (18) और धनंजय डीसिल्वा (33) के साथ मिलकर अपनी टीम को तेजी से 100 के पार पहुंचाया. एक वक्त श्रीलंका की टीम 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 117 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी. यहां से कार्तिक ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से श्रीलंका का पूरा गेम बिगाड़ दिया. 






कार्तिक ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षा (5) को पवेलियन भेजा. उन्होंने पांचवी गेंद पर चरिथ असलंका (0) को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया और आखिरी गेंद पर कप्तान दासुन शनाका (0) को बोल्ड कर दिया. 15वें ओवर में आई यह हैट्रिक इस कदर प्रभावी रही कि इसके बाद लंकाई टीम ने आगे भी विकेट गंवाना जारी रखा और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी. श्रीलंका के लिए पाथुम निसंका ने 60 गेंद पर 74 रन की पारी खेली. वहीं, यूएई के गेंदबाज कार्तिक ने अपने 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 19 रन खर्च किए और तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया; पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए विंडीज बल्लेबाज


Watch: सिर्फ एक ओवर डालने के लिए मैदान पर आए मोहम्मद शमी, तीन विकेट लेकर इंडिया को दिलाई नामुमकिन जीत