T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीमों के ऐलान के लिए आईसीसी ने आखिरी तारीख 1 मई सेट की थी. अभी तक भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई बड़ी टीम अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं. मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन संबंधी दिक्कतों के चलते टीम के ऐलान की तारीख को बढ़ा दिया है. अब रिपोर्ट्स अनुसार PCB 23 मई या 24 मई को आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकता है. बता दें कि 25 मई तक आईसीसी ने टीमों को अपने स्क्वाड में बदलाव की अनुमति दी थी, इसलिए PCB को हर हालत में उससे पहले अपने स्क्वाड की घोषणा करनी होगी.


PCB के अधिकारी फिलहाल मुहम्मद रिज़वान, आजम खान, इरफान खान और हारिस रऊफ की चोट को लेकर चिंतित हैं. इन खिलाड़ियों की फिटनेस को इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में परखा जाएगा. चयनकर्ता, इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा वीरवार को करेंगे. इन दोनों सीरीज के दौरान सिलेक्टर्स खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए रखेंगे और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड की घोषणा करेंगे. हालांकि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमें अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुकी हैं, लेकिन ये सब 25 मई तक टीम में बदलाव कर सकती हैं.


यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के ऐलान की तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बोर्ड, बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले अच्छा तालमेल बैठाने के लिए भी समय देना चाहता है. बता दें कि इस वर्ल्ड कप स्क्वाड में इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ऐसे 2 खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में रिटायरमेंट से वापसी की है.


इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित टीम: बाबर आजम (कप्तान), मुहम्मद रिज़वान, सैम अय्यूब, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, इरफान खान, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, उसामा मीर, अब्रार अहमद, मुहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी और आमिर जमाल.