PSL Players Draft: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आठवें सीजन के लिए खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट 15 दिसंबर को कराया जाएगा. इस ड्रॉफ्ट के लिए 500 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और मैथ्यू वेड भी शामिल हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी 23 दिसंबर को होनी है और इससे पहले अपनी नीलामी रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा दांव खेल दिया है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल नीलामी में भी शामिल होंगे और अब वे पीएसएल की नीलामी में भी हिस्सा लेंगे.


इंग्लैंड से सबसे अधिक खिलाड़ी होंगे ड्रॉफ्ट का हिस्सा


Geo news के मुताबिक ड्रॉफ्ट के लिए सबसे अधिक 138 खिलाड़ी इंग्लैंड के रहने वाले हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान के 46, ऑस्ट्रेलिया के 16, बांग्लादेश के 30, न्यूजीलैंड के छह, दक्षिण अफ्रीका के 26, श्रीलंका के 62, जिम्बाब्वे के 11 और वेस्टइंडीज के 40 खिलाड़ियों ने ड्रॉफ्ट के लिए अपना नाम दिया है. खिलाड़ी प्लेटिनम, डायमंड और गोल्ड तीन कैटेगिरी में शामिल रहने वाले हैं. इनमें से कई खिलाड़ी आईपीएल की नीलामी का भी हिस्सा बनेंगे तो पीएसएल के ड्रॉफ्ट के समय आईपीएल फ्रेंजाइजियां अपनी निगाह जरूर बनाए रखना चाहेंगी.


प्लेटिनम कैटेगिरी: आरोन फिंच, मैथ्यू वेड, शाकिब अल हसन, एलेक्स हेल्स, डेविड विली, डेविड मलान, जिम्मी नीशाम, मोईन अली, डेविड मिलर, आदिल रशीद, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, कीरोन पोलार्ड, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, मार्टिन गुप्टिल और लुंगी न्गीदी.


डायमंड कैटेगिरी: कार्लोस ब्रैथवेट, इमरान ताहिर, शाकिब महमूद, जेम्स विंस, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम, हजरतुल्लाह जजई, विल जैक्स, रीजा हेंड्रिक्स, शे होप, सिंकदर रजा और अन्य.


शाकिब, मोईन अली और डेविड विली समेत बांग्लादेश और इंग्लैंड के तमाम क्रिकेटर्स पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी है.


यह भी पढ़ें:


BCCI Meeting: 21 दिसंबर को होगी बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग, रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ की भूमिका पर होगा फैसला