T20 World Cup 2022:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान टीम खराब दौर से गुज़र रही है. टीम का सेमीफाइनल में जाना पहले ही काफी मुश्किल दिखाई दे रहा था कि टीम को स्टार बल्लेबाज़ फखर ज़मां के रूप में एक और बड़ा झटका लग गया है. टीम में मौजूद बाएं हाथ के बल्लेबाज़ फखर ज़मां चोट के चलते पूरे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. फखर नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हुए थे. उनकी चोट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो अगले मैच तक ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.


कैसे लगी थी चोट


पाकिस्तान ने अपना पिछला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम को 6 विकटों से जीत हासिल हुई थी. टी20 वर्ल्ड कप में यह टीम की पहली जीत थी. उस मैच में खेलने वाले फखर ज़मां को घुटने में चोट लगी थी. फखर का घुटना मुड़ गया था.


नीदरलैंड्स के खिलाफ फखर ने 16 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 3 चौके मौजूद थे. फखर की चोट को लेकर टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा था कि उनकी ये चोट शाहीन अफरीदी की चोट जैसी ही है. अब पूरी तरह साफ हो गया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.


पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें


फखर की इस चोट के बाद पाकिस्तान टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. टीम ने अभी तक टी20 विश्व कप में सिर्फ एक जीत ही हासिल की है. पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. टीम ग्रुप में 2 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर पांच पर मौजूद है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम को अपने दोनों मैच जीतने होंगे, इसके बाद भी टीम को दूसरों पर निर्भर होना पड़ेगा.


 


 


ये भी पढ़ें...


T20 WC 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगे तीन बड़े झटके, चोट की गिरफ्त में आए ये खिलाड़ी


T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगा झटका, नीदरलैंड्स ने 5 विकेट से हराया