Netherlands vs Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में बुधवार को खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स (Netherlands) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 5 विकेट से हरा दिया. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए, जवाब में नीदरलैंड्स ने महज 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार के बाद जिम्बाब्वे के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई हैं. 


जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. एडिलेड ओवल के इस मैदान पर नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने पावरप्ले में दमदार गेंदबाजी की और जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया. शुरुआती 6 ओवर में ही जिम्बाब्वे ने महज 20 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए. यहां से सीन विलियम्स (28) और सिकंदर रजा (40) ने पारी को आगे बढ़ाया. 


हालांकि इन दोनों के अलावा जिम्बाब्वे का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम 19.2 ओवर में ही 117 रन पर ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड्स के लिए मीकरन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. बास डी लीडे, वान बीक और ग्लोवर ने भी 2-2 विकेट चटकाए.


मैक्स ओ'डॉड की फिफ्टी ने नीदरलैंड्स को दिलाई जीत
118 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स ने सूझबूझ भरी शुरुआत की. स्टीफन मायबर्ग (8) का विकेट जल्द गिरने के बाद मैक्स ओ'डॉड ने 47 गेंद पर 52 रन और टॉप कूपर ने 29 गेंद पर 32 रन की पारी खेलकर नीदरलैंड्स को जीत के करीब पहुंचाया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 रन की अहम साझेदारी हुई. कूपर के आउट होने के बाद मैक्स ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. हालांकि आखिरी में नीदरलैंड्स ने बैक टू बैक विकेट खोए और वह 18वें ओवर में जीत दर्ज कर सकी. नीदरलैंड्स ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता.


यह भी पढ़ें...


IND vs BAN: टी20 क्रिकेट में 11 बार हुई भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें 10 खास आंकड़े


T20 WC 2022: इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज बने जोस बटलर, छक्के जड़ने में भी कायम किया रिकॉर्ड