Sarfaraz Ahmed News: पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 अपने नाम किया था. सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने खिताबी मुकाबले में भारत को हराया था. लेकिन अब मौजूदा हालात सरफराज अहमद के लिए बेहद मुश्किल होती जा रही हैं. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सरफराज अहमद को महज 1 टेस्ट खेलने का मौका मिला था. अब इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने भविष्य के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरफराज अहमद पाकिस्तान छोड़ लंदन में शिफ्ट हो गए हैं.


सरफराज अहमद ने यह फैसला क्यों लिया?


सोशल मीडिया पर स तरह की चर्चा तेज हो गई है कि क्या अब सरफराज अहमद पाकिस्तान को पूरी तरह छोड़कर इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज अहमद पाकिस्तान में अपने क्रिकेट भविष्य को लेकर अनिश्चित और काफी निराश महसूस कर रहे हैं. लिहाजा, उन्होंने पाकिस्तान छोड़कर लंदन जाने का बड़ा फैसला लिया. ऐसा माना जा रहा है कि सरफराज अहमद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


क्या सरफराज अहमद पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे?


पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में सरफराज अहमद खेलते नजर आएंगे, यानी वह पाकिस्तान सुपर लीग खेलने के लिए पाकिस्तान लौटेंगे. पाकिस्तान सुपर लीग में सरफराज अहमद क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान हैं. सरफराज अहमद के करियर पर नजर डालें तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 54 टेस्ट मैचों के अलावा 117 वनडे और 61 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में सरफराज अहमद के नाम क्रमशः 3031, 2315 और 818 रन दर्ज हैं. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपने फैसले से फैंस को हैरान कर दिया है.


ये भी पढ़ें-


U19 WC, IDN vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दिया 252 का लक्ष्य, आदर्श और कप्तान सहारण ने बिखेरा जलवा; मारुफ मृधा ने खोला पंजा


Shoaib Malik: शोएब-सना की शादी के बीच क्यों उबरा 'उमैर जसवाल' का नाम? मलिक के तीसरे निकाह से है दिलचस्प कनेक्शन