Hasan Ali: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) इस बार एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए चुनी गई पाकिस्तान (Pakistan) की स्क्वाड में नहीं है. वह नीदरलैंड्स में वनडे सीरीज खेल रही पाक टीम का भी हिस्सा नहीं है. फिलहाल, वह लाहौर के नेशनल हाई परफार्मेंस सेंटर में अपनी गेंदबाजी में सुधार लाने लिए मेहनत कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह एशिया कप में न चुने जाने से निराश हैं लेकिन वह फिर से टीम में वापसी करेंगे.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंड से हसन अली का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें वह कह रहे हैं, 'मैं निराश हूं कि मेरा हालिया प्रदर्शन मानकों के मुताबिक नहीं रहा. लेकिन यही जिंदगी का हिस्सा है. उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. मैं अब नेशनल हाई परफार्मेंस सेंटर में हूं. यहां मैं अपने तकनीकी, शारीरिक और मानसिक पहलुओं पर काम कर रहा हूं. उम्मीद है जल्द ही मैं अपनी लय फिर से हासिल करूंगा और नेशनल टीम में जगह बना पाऊंगा.'






हसन अली कहते हैं, 'घरेलू क्रिकेट होने वाला है और मुझे वहां प्रदर्शन करना होगा. मेरे पास यहां अच्छा प्रदर्शन कर सिलेक्शन कमिटी के सामने खुद को साबित करने का अच्छा मौका है.' इस दौरान हसन ने अपनी चोट पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि तेज गेंदबाज तब सबसे ज्यादा निराश होते हैं, जब उन्हें चोट लगती है. तेज गेंदबाज बनना कोई आसान काम नहीं है. मैं अपनी बात कहूं तो मैं एक योद्धा हूं और मैं हार नहीं मानता.'


यह भी पढ़ें..


FIFA World Cup 2022: अब तक 24 लाख से ज्यादा टिकट बिके, ग्रुप स्टेज के इन मैचों के लिए उमड़ रहे सबसे ज्यादा फैंस


Cricket World Cup 2023: डायरेक्ट एंट्री से चूक सकती हैं ये दो बड़ी टीमें, ऐसी है वर्ल्ड कप सुपर लीग की पॉइंट्स टेबल