FIFA World Cup, Qatar 2022: मध्य-पूर्व में होने वाले पहले फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के लिए अब तक 24.50 लाख टिकट बिक चुके हैं. फीफा (FIFA) ने गुरुवार को यह जानकारी थी. फीफा ने यह भी बताया कि टिकट बिक्री के पिछले फेज (5 से 16 जुलाई) में 5 लाख से ज्यादा टिकट बिके. बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप इस साल कतर (Qatar) में आयोजित होगा.


फीफा ने अपने बयान में उन 5 मैचों का भी जिक्र किया, जिसके लिए सबसे ज्यादा टिकट्स की बिक्री हुई है. इन मैचों में कैमरून बनाम ब्राजील, ब्राजील बनाम सर्बिया, पुर्तगाल बनाम उरुग्वे, कोस्टारिका बनाम जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क शामिल हैं. टिकट खरीदने में कतर और सऊदी अरब और यूएई के लोगों ने अच्छी रूचि दिखाई है.


फीफा ने कहा है, 'टिकट खरीदने में कतर, सऊदी अरब, यूएई के साथ-साथ यूएस, मैक्सिको, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, ब्राजील, वेल्स और ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉल फैंस बहुत आगे रहे हैं. इन देशों से सबसे ज्यादा टिकट्स बुक हुई हैं.'


टिकट बिक्री का अगला चरण कब?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की टिकटों के लिए अभी आगे कुछ और सेल्स फेज़ रखे जाने हैं. अगले सेल फेज़ का एलान सितंबर के आखिरी में किया जाएगा. इसके बाद 'लास्ट मिनट सेल्स फेज' के लॉन्च होने के साथ-साथ दोहा में 'ओवर दी काउंटर सेल' भी शुरू किया जाएगा. 


20 नवंबर को खेला जाएगा पहला मैच
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला मेजबान देश कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर को खेला जाएगा. आमतौर पर फुटबॉल वर्ल्ड कप जून-जुलाई में आयोजित होते हैं. लेकिन कतर में इस दौरान भयानक गर्मी होती है. इसीलिए वर्ल्ड कप को नवंबर में आयोजित किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें..


IND vs ZIM: हेनरी ओलोंगा का वो करिश्माई ओवर जिसने टीम इंडिया से छीन ली थी जीत, ऐसा था 1999 वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच  


Manchester United को खरीदने के इच्छुक हैं जिम रेटक्लिफ, जानिये कितना है इस फुटबॉल क्लब का मार्केट कैप