Pakistan Cricket Team Mentor In T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टूर्नामेंट खेला जाएगा. इससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के मेंटर की भूमिका में हो सकते हैं. हालांकि, अब तक इस पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विवियन रिचर्ड्स को टी20 वर्ल्ड कप में मेंटर बनाना चाहती है. साथ ही दोनों के बीच बातचीत चल रही है.


क्यों विवियन रिचर्ड्स एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं?


दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में विवियन रिचर्ड्स क्वेटा ग्लेडिटिएर्स के मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि चूंकि विवियन रिचर्ड्स पाकिस्तान सुपर लीग में काम कर चुके हैं, लिहाजा वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मनोदशा और काम करने के तरीके को बेहतर समझते हैं. इस वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप में अहम फैक्टर साबित हो सकते हैं. साथ ही इस टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर होना है. ऐसे में अपने घरेलू मैदानों पर विवियन रिचर्ड्स पाकिस्तान टीम का काम आसान कर सकते हैं.


टी20 वर्ल्ड कप में इन टीमों के खिलाफ खेलेगा पाकिस्तान...


बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 6 जून को अपना पहला मैच खेलेगी. पाकिस्तान अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज अमेरिका के साथ मैच से करेगा. इसके बाद पाकिस्तानी टीम 9 जून को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी. जबकि पाकिस्तान और कनाडा के बीच मैच 11 जून को खेला जाएगा. इस तरह इन टीमों के साथ पाकिस्तान अपने ग्रुप स्टेज मैच खेलेगा. बहरहाल, इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले विवियन रिचर्ड्स को मेंटर बनाने की खबर सामने आ रही है. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में विवियन रिचर्ड्स के मेंटर होने से पाकिस्तानी टीम को कितना फायदा मिलता है?


ये भी पढ़ें-


टीम इंडिया के हेड कोच सेलेक्शन प्रोसेस में MS Dhoni का रोल अहम! अब स्टीफन फ्लेमिंग को मनाएंगे माही