Mohammed Yususf On Babar Azam & Mohammed Rizwan: मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने 131 रनों का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान के 130 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए फिन एलेन ने 42 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के जड़े. वहीं, डेवॉन कॉन्वे 49 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे.


'इस पर कोई बात नहीं हुई और होनी भी नहीं चाहिए'


न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद जब पाकिस्तानी कोच मोहम्मद युसूफ से टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में प्रयोग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तकरीबन 2 साल से यही तो चल रहा है. इस पर कोई बात नहीं हुई और होनी भी नहीं चाहिए. वर्ल्ड कप करीब है, इस वजह से ऐसे चांस लेना मुश्किल है. पाकिस्तानी कोच ने कहा कि पहले मैच में मोहम्मद रिजवान मैन ऑफ द मैच था, जबकि दूसरे मैच में बाबर आजम मैन ऑफ द मैच बना. ऐसे में बदलाव करने के कोई सवाल नजर नहीं आ रहे हैं.


'जिस तरह का पेयर चल रहा है, वैसे ही रहेंगे'


पाकिस्तानी कोच मोहम्मद युसूफ के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट का मानना है कि जिस तरह का पेयर चल रहा है, वैसे ही रहेंगे. गौरतलब है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर पाकिस्तान टीम मेजबान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. इस त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन की बात करें तो बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को पहले दोनों मैचों में जीत मिली, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


अरुण सिंह धूमल होंगे IPL के नए चैयरमैन, बृजेश पटेल को करेंगे रिप्लेस; ये दिग्गज बनेगा BCCI का नया कोषाध्यक्ष


AUS vs ENG 2022: गाली देकर बुरी तरह फंसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच, T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा