PCB New Selection Committee: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लगातार बदलाव होते दिख रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से बोर्ड में कई बदलाव हो चुके हैं. अब पीसीबी ने 7 सदस्यीय नई सिलेक्शन कमेटी का एलान किया है, जिसमें अध्यक्ष का कोई पद नहीं है. कमेटी में टीम के चार पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों को शामिल किया है. चार खिलाड़ियों में मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक और असद शफीक शामिल हैं. इसके अलावा अब तक सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष रहे वहाब रिजाय भी इसका हिस्सा हैं. 


चार खिलाड़ियों के अलावा नेशनल टीम के कोच और कप्तान भी कमेटी का हिस्सा होंगे. वहीं इस सिलेक्शन पैनल में एक डाटा विश्लेषक भी होंगे. इस तरह पूरी 7 सदस्यीय कमेटी तैयार होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सिलेक्शन कमेटी को लेकर कहा कि इसमें अलग बात यह होगी कि यहां सभी के पास बराबर ताकत होगी और इसमें कोई अध्यक्ष नहीं होगा. 


पीसीबी अध्यक्ष ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई चयन समिति का एलान किया. चयन समिति में कोच और कप्तान का भी अहम योगदान होगा. हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में कोच और कप्तान को लेकर अभी किसी भी तरह की स्पष्टता नहीं मिली है. पाकिस्तान विदेशी कोच की तलाश में है. पीसीबी की लिस्ट में कुछ ऐसे उम्मीदवार भी मौजूद हैं, जिन्होंने भारत में कई पदों पर काम किया है. 


मौजूदा वक़्त में शान मसूद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान हैं, लेकिन जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक पाक टीम को कुछ घरेलू और विदेश दौरे पर टी20 सीरीज़ खेलनी हैं. वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान बोर्ड ने एलान किया था शाहीन अफरीदी टी20 के कप्तान होंगे, लेकिन उन्हें अभी जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान नहीं बनाया गया है. 


पीसीबी चेयरमैन ने लोकल मीडिया के बात करते  हुए कहा, "मैंने सात सदस्यीय सिलेक्शन कमेटी को नियुक्त किया है, जिसमें चार पूर्व टेस्ट खिलाड़ी शामिल हैं और उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नेशनल मेंस टीम चुनने का अधिकार है. मैं सिलेक्शन कमेटी के काम में कोई दखल नहीं दूंगा. वह अपने क्षेत्र में अनुभवी और पेशेवर हैं और मुझे यकीन है कि वह अपना काम समर्पण और ईमानदारी से करेंगे. 


 


ये भी पढ़ें...


GT vs MI: गुजरात के खिलाफ रोहित को दिखाया गया नीचा! क्या इज्जत करना भूल गई है मुंबई की टीम?