SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश केवल 47 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी है और उन्हें जीत के लिए अभी 464 रन की जरूरत है. इस बीच श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, जिसे 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई हासिल नहीं कर पाया था.


श्रीलंकाई बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास


श्रीलंकाई टीम पहली पारी में केवल 57 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी, तब सातवें नंबर पर कामिंडु मेंडिस बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे. उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 102 रन बनाए और धनंजय डी सिल्वा के साथ 202 रन की साझेदारी की. दूसरी पारी में मेंडिस को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और इस बार उन्होंने 164 रन की पारी खेली. इसी के साथ कामिंडु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 7 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाया हो. इसके अलावा मेंडिस ऐसे पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली तीनों पारियों अर्धशतक लगाया है. उन्होंने अपनी डेब्यू पारी में भी 61 रन बनाए थे.


उनके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने भी दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली है. मेंडिस और डी सिल्वा, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसी केवल तीसरी जोड़ी बन गई है जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया हो. उनसे पहले ग्रेग और इयान चैपल ने 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था. वहीं 2014 में मिसबाह उल-हक और अज़हर अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की थी. मेंडिस और डी सिल्वा के बीच पहली पारी में 202 रन और दूसरी पारी में 173 रन की साझेदारी हुई.


श्रीलंका बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच का हाल


श्रीलंका ने पहली पारी में खेलते हुए 280 रन बनाए थे, वहीं बांग्लादेश पहली पारी में केवल 188 रन पर सिमट गई थी. श्रीलंका ने तीसरी पारी में कामिंडु मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा के शतक और करुणारत्ने के अर्धशतक की बदौलत 418 रन बना डाले. अब बांग्लादेश अपनी दूसरी पारी में 47 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी है और उन्हें जीत के लिए 464 रन की जरूरत है.


यह भी पढ़ें:


जीती हुई बाज़ी हारी लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान ने अंतिम ओवरों में पलट दिया मैच; बेकार गई पूरन की तूफानी पारी