Wahab Riaz Pakistan Chief Selector: 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कई बड़े फैसले ले रहा है. बोर्ड ने पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज को टीम का नया डायरेक्टर और हेड कोच नियुक्त किया, और अब पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया है. वहाब रियाज पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे से कार्यभार संभालेंगे.


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. वह इंजमाम उल हक की जगह लेंगे, जिन्होंने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.


चयनकर्ता बनने पर वहाब रियाज ने क्या कहा?
वहाब रियाज ने आगे कहा, "मैं और मोहम्मद हफीज पाकिस्तान की क्रिकेट के विकास और उसकी सफलता के लिए एक दूसरे का पूरा सहयोग करेंगे. मेरी प्राथमिकता घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौके देने की होगी, मैं हमेशा खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध रहूंगा."


वहाब रियाज ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी. वहाब रियाज पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की जगह लेंगे, जिन्होंने कॉन्फ्लिक्ट ऑफ़ इंट्रेस्ट के आरोप लगने पर बीते महीने 30 अक्टूबर को मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था. 


बल्लेबाजों में दहशत पैदा करने वाले खब्बू गेंदबाज वहाब रियाज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी फरवरी माह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, इस सीरीज से पहले वहाब रियाज मुख्य चयनकर्ता का पद भार ग्रहण कर लेंगे. वहाब रियाज का शुमार पाकिस्तान के बेहतरीन खब्बू तेज गेंदबाजों में होता है. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 20 दिसंबर 2020 को न्यूजीलैंड खिलाफ हैमिल्टन में बतौर टी20 मैच खेला. वहाब रियाज ने पाकिस्तान के लिए कुल 27 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 83 विकेट चटकाए. उन्होंने 91 एकदिवसीय मैच में 120 और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34 विकेट चटकाए. वहाब रियाज ने जरुरत पड़ने पर पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी भी की, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में उनके नाम तीन अर्धशतक भी दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें:


IND vs AUS Final: फाइनल में टीम इंडिया को कंगारुओं से नहीं बल्कि अंपायर से है खतरा! फैंस को डराने वाले आंकड़े आए सामने