Kamran Akmal on Virat Kohli Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए लोगों का उत्साह चरम पर है. खिलाड़ियों की परफार्मेंस और हार-जीत को लेकर कयासों का दौर जारी है. भारत ने पूरे वर्ल्ड कप में दुनिया की बेहतरीन टीमों को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है. लीग स्टेज में 9 जीत दर्ज भारत प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहा, जिसके बाद लीग स्टेज में चौथा स्थान हासिल करने वाली न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में भारत से मुकाबला हुआ. भारत ने कीवी टीम को सेमी फाइनल में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

  


इस मैच में कोहली ने विराट पारी खेलकर इतिहास बनाया. सेमीफाइनल में उनका शतक क्रिकेट जगत में इसलिए भी याद रखा जाएगा, क्योंकि कोहली ने इस मैच शतकों का अर्धशतक बनाया. इस शतक के साथ विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों को रिकॉर्ड को तोड़ कर उनसे आगे निकल गए. विराट कोहली की इस बेजोड़ पारी की जहां लोगों से खूब सराहना मिल रही है, वहीं पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कोहली के शतकों के रिकॉर्ड को लेकर बड़ा दावा किया है.


'बाबर आजम तोड़ सकते हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड'


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने विराट कोहली के बैटिंग की तारफी करते हुए कहा, ''उनके जरिये एकदिवसीय क्रिकेट में बनाए गए 50 शतकों के रिकॉर्ड को बाबर आजम तोड़ सकते हैं.'' उन्होंने दावा किया कि ''एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड को टॉप थ्री में बैटिंग करने वाला ही तोड़ सकता है. इस रिकॉर्ड तक पहुंचना मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाले बल्लेबाज के बस की बात नहीं है.''


कामरान अकमल के मुताबिक, ''पाकिस्तान के लिए बाबर आजम टॉप तीन में बैटिंग करते हैं और वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इसके अलावा शुभमन गिल है, जो इस रिकॉर्ड के पीछे लग सकते हैं.''


ये भी पढ़ें:


World Cup Special Train: भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल देखने जाना हुआ आसान, अहमदाबाद के लिए चली वर्ल्ड कप स्पेशल ट्रेन