PCB New Contract List: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने खिलाड़ियों को लिए नए कॉन्ट्रेक्ट (Men’s central contract) का ऐलान कर दिया है, यह 1 जुलाई से लागू हो जाएगा. दरअसल, इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने रेड बॉल (Red Ball) और व्हाइट बॉल (White Ball) के लिए अलग-अलग कॉन्ट्रेक्ट (Contract) का ऐलान किया है. इस तरह पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ी दो डिविजन (Divisions) में बांटे गए हैं. वहीं, इमर्जिंग खिलाड़ियों (Emerging Category) की कैटेगरी अलग होगी.


बाबर आजम समेत इन खिलाड़ियों को मिली दोनों कैटगरी में जगह


पाकिस्तान के 33 क्रिकेटरों को सेन्ट्र्ल कॉन्ट्रेक्ट (Central Contract) में शामिल किया गया है. दरअसल, पिछले साल महज 20 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सेन्ट्र्ल कॉन्ट्रेक्ट (Central Contract) में जगह मिली थी. पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के अलावा हसन अली (Hasan Ali), इमाम उल हक (Imam-ul-Haq), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को दोनों कैटेगरी में शामिल किया गया है. 


दोनों कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, इमाम-उल-हक


रेड बॉल कॉन्ट्रेक्ट


Category A- अजहर अली


Category B – फवाद आलम


Category C – अब्दुला शफीक, नसीम शाह और नौमन अली


Category D – आबिद अली, सरफराज अहमद, साउद शकील, शान मसूद और यासिर शाह


व्हाइट बॉल कॉन्ट्रेक्ट


Category A – फखर जमान और शादाब खान


Category B – हारिस राउफ


Category C – मोहम्मद नवाज


Category D – आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद


इमर्जिंग कॉन्ट्रेक्ट


अली उस्मान (दक्षिणी पंजाब), हसीबुल्लाह (बलूचिस्तान), कामरान गुलाम (खैबर पख्तूनख्वा), मोहम्मद हारिस (खैबर पख्तूनख्वा), मोहम्मद हुरैरा (उत्तरी), कासिम अकरम (मध्य पंजाब) और सलमान अली आगा (दक्षिणी पंजाब)


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में दमदार रहा है इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड, 50% से ज्यादा मुकाबलों में हासिल की है जीत


ICC WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को करना होगा ये काम, जानिए अभी क्या है स्थिति