England Test Team: हाल में ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड की टीम ने अपने नए कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में 3-0 के अंतर से जीत लिया. यह टेस्ट सीरीज इस वजह से खास बन गई, क्योंकि जिस तरह की क्रिकेट इंग्लैंड ने इस सीरीज के दौरान खेली, उसे देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए और उन्हें टेस्ट में भी टी20 की तरह बल्लेबाजी देखने को मिली. 


इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जिस तरह इस पूरी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाज की, उससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को एक नई परिभाषा दे दी है. 
इंग्लैंड के खेल में देखने को मिला रहा मैक्कुलम इफेक्ट. दरअसल, इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा निर्णय लिया और ब्रैंडन मैक्कुलम को अपना टेस्ट कोच नियुक्त किया. इस पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान की सोच हमेशा से ही आक्रमक रही है. चाहे वह अपने खेल के दौरान हो या अपने कोचिंग करियर के दौरान, इस दिग्गज ने हमेशा से ही अपने खिलाड़ियों को आक्रमक रवैया अपनाने को कहा है. 


ब्रैंडन मैक्कुलम के इनपुट को मानते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी आक्रमक क्रिकेट खेलने की मानसिकता बनाई और पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान उनका रन-रेट 4 से ऊपर ही रहा था. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिले 299 रन के लक्ष्य को जहां इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में हासिल कर लिया. वहीं तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने 296 रन के पहाड़ जैसे आंकड़े को मात्र 54.2 ओवर में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया था. 


टीम की मजबूत कड़ी, आक्रमक प्लेयर्स की भरमार 


इंग्लैंड टीम आक्रमक क्रिकेट खेल पा रही है, इसका प्रमुख कारण है कि टीम के पास आक्रमक खिलाड़ियों की भरमार है. दरअसल, जैक क्राउले एक आक्रमक ओपनर है, वहीं नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आ रहे ऑयली पॉप को भी शॉट्स खेलना पसंद है. जो रूट भी हमेशा रन बनाने को सोचते हैं, वहीं जॉनी बेयरस्टो की हिटिंग एबिलिटी से दुनिया अच्छी तरह वाखिफ है, टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी लंबे-लंबे शॉट्स लगाना पसंद करते हैं. 


जॉनी बेयरस्टो ने, तो दूसरे टेस्ट मैच में 92 गेंद पर ही 136 रन का शानदार शतक बना डाला था, वहीं तीसरे टेस्ट में मात्र 44 गेंदों पर 71 रन की मैच जीताऊ पारी खेली थी. इंग्लैंड को अब भारत के साथ 1 जुलाई को एजबेस्टन टेस्ट मैच खेलना है और कप्तान बेन स्टोक्स भारत को चेतवानी देते हुए साफ़ कह चुके हैं कि वह टीम इंडिया के खिलाफ भी आक्रमक अप्रोच के साथ ही खेलेंगे.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड में पसंद हैं गेंदबाजी, निकनेम को लेकर कही ये बात


AUS vs SL 1st Test: रन आउट होने के बाद गुस्से में नजर आए स्टीव स्मिथ, इस खिलाड़ी पर निकाली भड़ास