NZ vs PAK 5th T20: न्यूजीलैंड दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती चारों मुकाबले गंवाने के बाद आखिरकार पाकिस्तान को जीत मिल ही गई. सीरीज के आखिरी मैच में पाक टीम ने कीवियों को 42 रन से शिकस्त दी. क्राइस्टचर्च की विकेट पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 92 रन पर ढेर हो गई.


क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल की पिच पूरी तरह से बॉलिंग विकेट निकली. यहां तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों के लिए भरपूर मदद रही. यही कारण रहा कि बेहद कम स्कोर पर सिमटने के बावजूद पाक टीम ने न्यूजीलैंड को धो डाला.


डेब्यू मैच में हसीबुल्लाह नहीं खोल पाए खाता
कप्तान शाहीन अफरीदी ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. हसीबुल्लाह खान को डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन मैच की तीसरी ही गेंद पर वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. रिजवान और बाबर ने 53 रन की साझेदारी पर पाक टीम को मजबूत आधार दिया. यह साझेदारी धीमी रही. 53 रन के कुल योग पर ही बाबर (13) चलते बने. फखर ज़मां ने आकर रन गति बढ़ाने का जिम्मा लिया. वह 16 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए.


88 रन के कुल योग पर यह विकेट गिरा और इसके बाद पाक टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवाए. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 38 रन बनाकर आउट हुए और निचले क्रम से साहिबजादा फरहान (19) और अब्बास अफरीदी (14) दहाई का आंकड़ा छू सके. बाकी खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौटे. इस तरह निर्धारित 20 ओवर में पाक टीम ने 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए. यहां साउथी, हेनरी, फर्ग्यूसन और सोढ़ी सभी को 2-2 विकेट मिले.


बिखर गया न्यूजीलैंड का बैटिंग ऑर्डर
छोटे टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड भी शुरू से विकेट गंवाती रही. सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (1) और फिन एलन (22) 30 रन के कुल योग के भीतर ही पवेलियन लौट गए. 53 रन के स्कोर पर जब टिम सिफर्ट (19) आउट हुए तो उसके बाद विकटों की झड़ी ही लग गई. विल यंग (12) और ग्लैन फिलिप्स (26) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया और पूरी कीवी टीम 17.2 ओवर में 92 रन पर सिमट गई.


पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 विकेट निकाले. शाहीन अफरीद और मोहम्मद नवाज को 2-2 व ओसामा मीर-जमान खान को 1-1 विकेट मिला. इफ्तिखार यहां 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. वहीं, 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' के लिए फिन एलन को चुना गया. उन्होंने 5 मैचों की इस सीरीज में 275 रन बनाए.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: सचिन और कोहली नहीं, भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक; देखें टॉप-5 की लिस्ट