IND vs ENG: सचिन और कोहली नहीं, भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक; देखें टॉप-5 की लिस्ट
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट के नाम है. रूट ने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट शतक जमाए हैं. उन्होंने 25 मुकाबलों की 45 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया है.
टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ यहां दूसरे पायदान पर हैं. द्रविड़ ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में कुल 7 शतक जमाए हैं. उन्होंने 21 मैचों की 37 पारियों में इतने सौ बनाए हैं.
सचिन तेंदुलकर भी भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में 7 बार शतक जमा चुके हैं. मास्टर ब्लास्टर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैच खेले हैं.
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिएस्टर कुक भी सचिन और राहुल के बराबर हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 30 टेस्ट की 54 पारियों में 7 शतक जड़े हैं.
टॉप-5 की इस लिस्ट में भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन और केविन पीटरसन भी शामिल हैं. इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में 6-6 शतक जमाए हैं.