Asia Cup 2022: यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच खेला जाना है. हालांकि इस महामुकाबले से पहले हुई इन दोनों टीमों की टक्कर में श्रीलंका टीम बाजी मार चुकी है. श्रीलंका ने शुक्रवार को हुए सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में पाकिस्तान को बेहद आसानी से शिकस्त दी थी. पहले तो श्रीलंका ने पाकिस्तान को महज 121 रन पर समेट दिया और फिर जवाब में तीन ओवर बाकी रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस एकतरफा नतीजे के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने अपनी टीम को चेतावनी दी है.


पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जहां श्रीलंका से मिली इस हार को पाकिस्तान के लिए वेक अप कॉल बताया. वहीं, कामरान अकमल ने पाक बल्लेबाजी को औसत स्तर से भी बदतर कहा. कुछ पाक फैंस ने तो साफ-साफ लिखा कि इस स्क्वाड के साथ पाकिस्तान एशिया कप नहीं जीत सकता. श्रीलंका से हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने अपनी टीम को ट्रोल भी किया.














श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पाकिस्तान ने शुरुआत तो ठीक की लेकिन 63 रन पर दूसरा विकेट गिरने के बाद टीम बेपटरी हो गई. पाक टीम के बैक टू बैक विकेट गिरे और पूरी टीम 19.1 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 














लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी खराब रही. दो रन पर ही श्रीलंका के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. हालांकि इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इत्मिनान से बल्लेबाजी की और मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup: वार्म-अप मैचों का शेड्यूल आया सामने, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया; जानिए कब खेले जाएंगे ये मुकाबले


Rizwan T2OI Records: एक साल में 100 चौकों से लेकर 1000+ रन तक, नंबर वन बल्लेबाज रिजवान के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड