Azam Khan PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस बीच टीम को लेकर एक अहम खबर आयी है. विकेटकीपर बैटर आजम खान इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. आजम चोटिल हैं और अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे. आजम ने इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था.


आजम को पैर में चोट लगी है. मेडिकल रिपोर्ट्स के बाद पता चला कि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. डॉक्टर्स ने आजम को कम से कम 10 दिन आराम करने की सलाह दी है. वे लाहौर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगी. यहां पीसीबी के डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे. आजम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.


25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 8 टी20 मैच खेले हैं. वे 16 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 739 रन बनाए हैं. आजम ने इस फॉर्मेट में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 30 मैचों में 590 रन बना चुके हैं. इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं. आजम का घरेलू टी20 मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे 160 मैचों में 3183 रन बना चुके हैं.


बता दें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में 18 अप्रैल को खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया. दूसरा मुकाबला 20 अप्रैल को खेला गया. इसे पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत लिया. अब तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. टी20 सीरीज का चौथा मैच लाहौर में खेला जाएगा. यह मुकाबला 25 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 27 अप्रैल को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : GT vs PBKS Weather Report: पंजाब-गुजरात के मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा चंडीगढ़ का मौसम