IND vs SA Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच शुरू होने से पहले सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क पर कुछ दिलचस्प नजारे दिखाई दिए. यहां पिच सुखाने के लिए स्टेडियम के कर्मचारी हाथ में ड्रायर लिए नजर आए तो वहीं मैच में हो रही देरी के बीच राहुल द्रविड़ गेंदबाजी में अपने हाथ आजमाते दिखे.


दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में आमने-सामने है. यहां सोमवार रात को तेज बारिश हुई थी. इस कारण पिच कुछ-कुछ जगहों पर गिली थी. इस कारण टॉस में तो देरी हुई ही, साथ ही पिच को जल्द से जल्द सुखाने के लिए कुछ जुगाड़ भी लगाए गए.


यहां स्टेडियम के कर्मचारी हेयर ड्रायर की मदद से पिच के गिले स्पॉट्स को सुखाते दिखाई दिए. इस बीच जब टॉस में देरी और बढ़ी तो टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए.










यहां विराट कोहली भी मैदान में बल्ला लिए टहलते दिखाई दिए. उनके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा भी नजर आए. बता दें कि यह दोनों दिग्गज पूरे 36 दिन बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं.










खेल शुरू होने में हो रही देरी के बीच भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में ही हंसी मजाक करते हुए भी देखा गया. इसके बाद टॉस से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट डेब्यू कैप भी सौंपी.






यह भी पढ़ें...


IND vs SA: टेंबा बावुमा ने जीता टॉस, भारत के लिए 1 और दक्षिण अफ्रीका के लिए 2 खिलाड़ी कर रहे डेब्यू; ऐसी है प्लेइंग इलेवन