Pakistan vs Australia 2nd Semifinal: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे 2021 टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में पावर प्ले में पाकिस्तान ने धमाकेदार शुरूआत की. एक बार फिर बाबर रिजवान और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने कमाल कर दिया. पाकिस्तान ने पहले छह ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 47 रन बनाए. 2021 टी20 विश्व कप में पावर प्ले में पाकिस्तान का यह सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले उसने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 43 रन बनाए थे.


बता दें कि पाकिस्तान का यह 2021 टी20 विश्व कप में पावर प्ले में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. पावर प्ले तक मोहम्मद रिजवान 18 गेंदो में 21 और कप्तान बाबर आज़म 18 गेंदो में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


टूर्नामेंट में पावर प्ले में पाकिस्तान का प्रदर्शन


43/0 बनाम भारत
30/1 बनाम न्यूजीलैंड
38/1 बनाम अफगानिस्तान
29/0 बनाम नामीबिया
35/0 बनाम स्कॉटलैंड
47/0 बनाम ऑस्ट्रेलिया (आज)


फिंच ने पांचवीं बार जीता टॉस


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का टॉस जीतने में कोई सानी नहीं है. वह 2021 टी20 विश्व कप में छह मैचों में पांचवीं बार टॉस जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार बार सफल चेज़ किया है. हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म टॉस हारने से निराश नहीं थे. उन्होंने कहा था कि अब उनका लक्ष्य बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का होगा.


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी.