Pakistan vs Australia 2nd Semifinal: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे 2021 टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. बता दें कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में से चार में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा है.


फिंच ने पांचवीं बार जीता टॉस


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का टॉस जीतने में कोई सानी नहीं है. वह 2021 टी20 विश्व कप में छह मैचों में पांचवीं बार टॉस जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक चार बार सफल चेज़ किया है. हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म टॉस हारने से निराश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का होगा.






ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी.