नई दिल्ली/नॉटिंघम: क्रिकेट की किताबों में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अकसर बनते रहते हैं ऐसा ही कुछ खास कल रात खेले गए रॉयल लंडन वनडे कप में भी हुआ. नॉटिंघमशायर और नॉर्थएम्पटनशायर के बीच खेले गए मुकाबले में नॉटिंघमशायर ने इस हाई स्कोरिंग मुकाबले को 20 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया. लेकिन इस मैच ने इतने रिकॉर्ड बना डाले कि इसे एक रिकॉर्ड बुक मुकाबला भी कह सकते हैं.
इस मुकाबले में नॉटिंघमशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 50 ओवर में माइकल लंब और रिकी वेसल्स के बड़े-बड़े शतकों की मदद से 445 रनों का पहाड़ लक्ष्य खड़ा कर दिया.
जिसके जवाब में नॉर्थएम्पटनशायर की टीम ने भी अपने फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी लेकिन वो 425 रन बनाकर मैच को 20 रनों से गंवा बैठी.
आइये एक नज़र डालें इस मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर:
इस मैच में लिस्ट ए क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 445 रन बनाया गया. सबसे बड़ा स्कोर सर्रे और ग्लाउक्स के बीच 496 रन बना था.
इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी इस मुकाबले में वेसेल्स और लंब के बीच 342 रनों की बनी. सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वर्ल्डकप के दौरान गेल और सैमुएल्स के नाम दर् है. जिन्होनें 372 रन बनाए थे.
इस मुकाबले में 870 रन बने, इंग्लैंड में खेले गए किसी वनडे मुकाबले में ये सबसे बड़ा स्कोर है.
इससे पहले नॉटिंघमशायर में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के बीच 318 रनों का था जिसे वेसेल्स और लंब ने 342 रन बनाकर तोड़ दिया.