IND vs PAK:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने के लिए बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट केएल राहुल के रूप में खोया. एक बार फिर पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह ने केएल राहुल को अपना शिकार बनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


केएल राहुल ने दोहराई गलती


इस मैच में केएल राहुल ने एक बार फिर अपनी पुरानी गलती दोहराई और इनसाइडएज (Inside Egde) के ज़रिए अपना विकेट गवाया. इससे पहले खेले गए एशिया कप 2022 में भी केएल राहुल नसीम शाह का शिकार बने थे और आज एक बार फिर नसीम ने राहुल को पवेलियन की राह दिखाई. लंबे वक़्त से केएल राहुल को लगातार एक ही तरीके से आउट होते हुए देखा जा रहा है.






 


गौरलतब है कि इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने केएल राहुल को ऐसे ही अपना शिकार बनाया था. अब सवाल ये है कि राहुल अपनी इस कमज़ोरी को दूर क्यों नहीं कर रहे हैं. राहुल की ये परेशानी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. केएल राहुल बड़े मैचों में अक्सर फ्लॉप दिखाई दे रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाकी मैचों में केएल राहुल के परफॉर्में पर टीम की नज़र बनी रहेगी, अगर वो टीम के लिए अच्छा नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.


भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.


पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.


ये भी पढ़ें....


IND vs PAK: 12 ओवर में 90 था स्कोर...आसानी से पड़े रहे थे छक्के, फिर शमी ने ऐसे पलटा मैच का रुख


IND vs PAK 2022: एशिया कप के 'विलेन' अर्शदीप सिंह कैसे बने T20 वर्ल्ड कप में 'गेमचेंजर'