IND vs PAK, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए लिए पूरी तरह तैयार है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. वहीं, टॉस के बाद भारतीय टीम के ऑलराउंर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी गेंदबाज़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बॉलिंग करूंगा, उसमें फिक्र करने की कोई बात नहीं है.


मेरी गेंदबाज़ी को लेकर न करें फिक्र


गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के मुख्य ऑलराउंडर हैं. बीते कुछ मैचों से हार्दिक भारतीय टीम के साथ गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में शानदार परफॉर्म करते हुए आ रहे हैं. हार्दिक ने भारत-पाक के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले अपनी गेंदबाज़ी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं गेंदबाज़ी करूंगा, मेरी बॉडी के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.”


ऑस्ट्रेलिया में किया था डेब्यू


बात दें कि हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में किया था. अब एक बार फिर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर भारतीय टीम की तरफ से उतरे हैं. हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के बारे कहा, “यहां आकर अच्छा लगा. मैंने ऑस्ट्रेलिया में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और यहां से सफर जारी है. यहां वापस आकर अच्छा लगा. आपको स्पोर्ट खेलने के लिए यहां से अच्छी जगह नहीं मिल सकती.


भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.


पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन


बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.


 


ये भी पढ़ें...


T20 WC 2022: श्रीलंका ने आयरलैंड को दी एकतरफा शिकस्त, 9 विकेट से जीता मुकाबला


T20 WC 2022, IND vs PAK: महामुकाबले से पहले विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, ‘हमारी बातचीत...’