Tamim Iqbal Emotional Message For His Fans: बांग्लादेश की वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम के सामने के बाद सभी क्रिकेट फैंस काफी हैरान जरूर हुए. बांग्लादेश की टीम में अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान तमीम इकबाल का नाम शामिल नहीं था. उन्हें शामिल नहीं किए जाने के पीछे बोर्ड के साथ मनमुटाव होने के अलावा टीम के मौजूदा कप्तान शाकिब से भी उनके खराब रिश्ते बताए जा रहे हैं. तमीम अब वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने के बाद फैंस के लिए एक भावुक संदेश भी लिखा है.


तमीम इकबाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए अपने भावुक संदेश में लिखा कि कुछ अधिक नहीं कहना चाहता हूं. आप सभी अच्छे रहें और मेरे लिए दुआ करें. एक और बात आप लोग मुझे भूल मत जाना.


बांग्लादेश की वर्ल्ड कप 2023 की टीम में तमीम का ना शामिल होना एक बड़ा झटका जरूर माना जा रहा है. हाल में ही तमीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में पूरी तरह से फिट होकर वापसी की थी, लेकिन वह बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके.


अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम खेलेगी अपना पहला मुकाबला


वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश टीम का शेड्यूल देखा जाए तो उसे 7 अक्तूबर को अपना पहला मैच अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ धर्मशाला के स्टेडियम में खेलना है. इसके बाद 10 अक्तूबर को टीम इसी मैदान पर गतविजेता इंग्लैंड की टीम के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी.


वर्ल्ड कप का आगाज होने से पहले बांग्लादेश की टीम को 2 प्रैक्टिस मैच भी खेलने का मौका मिलेगा, ताकि वह भारतीय हालात में खुद को पूरी तरह से ढाल सकें. 29 सितंबर को श्रीलंका और फिर टीम 2 अक्तूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच गुवाहटी के मैदान पर खेलेगी.


यहां पर देखिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश की टीम


शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदॉय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह.


 


यह भी पढ़ें...


BCB: बांग्लादेश क्रिकेट टीम में दरार, तमीम इकबाल पर बरसे कप्तान शाकिब; बच्चा कहकर लगाए गंभीर आरोप