Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगभग 7 साल बाद भारत आई है. भारत और पाकिस्तान टीम के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट टूर्नामेंट्स नहीं होते हैं, इस वजह से ये दोनों देश एक-दूसरे देशों का दौरा नहीं करती. हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमों की भिड़त जरूर होती है. इस बार का आईसीसी इवेंट भारत में हो रहा है, इसलिए पाकिस्तान को भी भारत आने का मौका मिला. भारत आकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भारतीय लोगों के फैन बन गए हैं. बाबर ने खुलकर भारतीय लोगों के द्वारा किए गए स्वागत, और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रति दिखाए गए प्यार की तारीफ की है.


बाबर आज़म ने वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सभी कप्तानों के एक सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "उन्हें भारत आकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है. वह पिछले एक हफ्ते से हिंदूस्तान में हैं, और उन्हें कभी ऐसा लगा ही नहीं कि वो किसी पराए मुल्क में हैं. हमने यही सोचा था कि इंडिया में हम अकेले होंगे, लेकिन एयरपोर्ट से लेकर होटल और फिर मैदान तक हमें बहुत प्यार मिला है. हमें और अच्छा लगता अगर हमारे तरफ से भी फैन्स यहां आ पाते. उम्मीद है कि हमें आगे भी समर्थन मिलता रहेगा."


बिरयानी के बारे में बाबर आज़म ने क्या कहा?


इसके बाद कप्तानों के इस सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी करने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बाबर आज़म से हैदराबाद की बिरयानी के बारे में पूछा तो, बाबर आज़म ने हंसते हुए कहा कि, "हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि बिरायनी काफी अच्छी थी. हमने हैदराबाद की बियरानी के बारे में काफी सुना था, और अब खाकर पता चला कि यह वाकई में काफी अच्छी होती है."


आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहला मैच नीदरलैंड्स के साथ 6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, पाकिस्तान की टीम अपने दोनों अभ्यास मैच हारने के बाद वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन कप्तान बाबर आज़म का बल्ला खूब चला था. ऐसे में पाकिस्तान को उम्मीद होगी कि वह नीदरलैंड्स के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करे.


यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में पहली बार कप्तानी करने से पहले रोहित शर्मा को याद आए पुराने दिन