World Cup 2023 1st Six: वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. इस वर्ल्ड कप का पहला ही रन दमदार छक्के के साथ आया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने यह छक्का जमाया. उन्होंने मैच के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर जोरदार छक्का जड़ दिया. वर्ल्ड कप की इस लाजवाब शुरुआत को देखकर क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. कोई यूजर लिख रहा है कि शुरुआत ऐसी हुई है तो अंत कैसा होगा. तो किसी यूजर ने लिखा है कि वर्ल्ड कप की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी.


वर्ल्ड कप के ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड आमने-सामने है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां कीवी कप्तान टॉम लाथन ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाजी थमाई है. इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप की पहली गेंद का सामना धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने किया. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की पहली गेंद को पूरा सम्मान दिया ओर कोई रन नहीं निकाला. लेकिन दूसरी ही गेंद को उन्होंने लेग साइड की ओर उछाल दिया जो सीधे बाउंड्री के पार गई. यह आक्रामक शुरुआत देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से लेकर हर कोई क्रिकेट फैन हक्का-बक्का रह गया. देखिए सोशल मीडिया पर इस जोरदार सिक्स को लेकर रिएक्शंस...






























यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की होगी बल्ले-बल्ले, पूरे वर्ल्ड कप में पीने का पानी रहेगा फ्री