New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में हराया. न्यूजीलैंड ने हैमिलटन में खेले गए मैच में 21 रनों से शानदार जीत दर्ज की. फिन एलन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. टीम के कप्तान टिम साउदी ने फिन एलन की मैच के बाद तारीफ की. उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को जीत का क्रेडिट दिया. साउदी ने कहा कि एलन के साथ केन विलियमसन और एडम मिलने ने भी अच्छा परफॉर्म किया.


न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 194 रन बनाए. इस दौरान एलन ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. विलियमसन ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा. सेंटनर ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए.


न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 173 रन ही बना सकी. बाबर आजम ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. फखर जमान ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. न्यूजीलैंड के लिए एडम मिलने ने 4 विकेट झटके. बेन सीयर्स और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट लिए.


टिम साउदी ने मैच के बाद कहा, ''पिच अच्छी थी. फिन एलन और केन विलियमसन ने पारी को संभाले रखा. एडम मिलने ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. ईश सोढ़ी ने शुरुआत में 20 रन दे दिए. हालांकि उन्होंने फिर अच्छी वापसी भी की. हमारी टीम ने ओवर ऑल अच्छा प्रदर्शन किया. टॉप ऑर्डर ने काफी अच्छा किया.'' 


यह भी पढ़ें : IND vs AFG 2nd T20: विराट कोहली की वापसी तय, लेकिन रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव में किसे मिलेगा मौका? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11