IND vs AFG Predicted Playing 11: आज भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होगी. लेकिन इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी? दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग 11 का चयन आसान नहीं होगा. विराट कोहली की वापसी तकरीबन तय है. यशस्वी जयसवाल की जगह शुभमन गिल को मौका मिल सकता है, लेकिन रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव के बीच किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा.


टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी?


ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनर होंगे. इसके बाद नंबर-3 पर विराट कोहली खेलेंगे, जबकि नंबर-4 पर तिलक वर्मा दिख सकते हैं. बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन के ऊपर जितेश शर्मा को तवज्जो मिल सकती है. पहले मैच में शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इस मुकाबल में भी शिवम दुबे का खेलना तय है. शिवम दुबे के बाद रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आ सकते हैं.


इन खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में जगह पक्की...


पिछले मैच में अक्षर पटेल को 2 कामयाबी मिली थी. इस मुकाबले में भी अक्षर पटेल की जगह तकरीबन पक्की है. लेकिन टीम मैनेजमेंट के लिए कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई के बीच चयन करना बड़ा सिरदर्द होगा. हालांकि, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह का बतौर तेज गेंदबाज खेलना तय है. बताते चलें कि आज भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने होगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.


भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11-


1- रोहित शर्मा (कप्तान)
2- शुभमन गिल
3- विराट कोहली
4- तिलक वर्मा
5- जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
6- शिवम दुबे
7- रिंकू सिंह
8- अक्षर पटेल
9- रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव
10- मुकेश कुमार
11- अर्शदीप सिंह


ये भी पढ़ें-


PAK vs NZ: पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी, बाबर और फखर की फिफ्टी भी बेकार; न्यूजीलैंड ने 2-0 की बनाई बढ़त


Watch: विराट कोहली ने बताई जोकोविच के साथ पहले मैसेज की कहानी, जवाब आया तो जानें क्यों नहीं हुआ यकीन