New Zealand vs Namibia: शारजाह में खेले गए अपने चौथे लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से हरा दिया. सुपर 12 में न्यूजीलैंड की यह तीसरी जीत है. इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और बढा दिया है. हालांकि, न्यूजीलैंड की इस जीत से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ गई हैं. न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाए थे. इसके जवाब में नामीबिया की टीम निर्धारित ओवरों में 111 रन ही बना सकी.


न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो रहे ग्लेन फिलिप्स और जेम्स नीशम. दरअसल, टॉस हारकर शारजाह की धीमी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद धीमी रही थी, और उसने जल्द ही अपने चार विकेट भी गंवा दिए थे. 14 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 87 रनों पर चार विकेट था. इसके बाद 16 ओवर में टीम का स्कोर 96 रन था. तब ऐसा लग रहा था कि मानो कीवी टीम 130-140 तक का स्कोर ही बना पाएगी. 


लेकिन अंत में ग्लेन फिलिप्स 21 गेंदो नाबाद 39 रन और जेम्स नीशम 23 गेंद नाबाद 35 रन ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 76 रनों की साझेदारी करके टीम को मैच विनिंग स्कोर तक पहुंचा दिया. फिलिप्स ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. वहीं नीशम ने एक चौका और दो छक्के जड़े. इसके बाद गेंदबाजी में टिम साउथी ने कमाल कर दिया. साउथी ने अपने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट चटकाए. साथ ही ट्रेंट बोल्ट को भी दो सफलता मिलीं.


नामीबिया के लिए Michael van Lingen ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. इसके अलावा Zane Green ने 23, Stephan Baard ने 21 और David Wiese ने 16 रनों की पारी खेली. हालांकि, कीवी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही नामीबिया के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. लेकिन नामीबिया ने शुरुआती 8 ओवर में संभलकर खेलते हुए एक विकेट पर 51 रन बना लिए थे. लेकिन कीवी गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए इसके बाद मैच पर पकड़ बनाए रखी, और पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 111 रन ही बना सकी.