Vinod Kambli on Rishabh Pant: 2021 टी20 विश्व कप में आज का दूसरा मुकाबला भारत और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने कहा कि स्कॉटलैंड के खिलाफ अगर ऋषभ पंत अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरे तो कमाल कर सकते हैं और मुझे लगता है कि इस मैच में उनका कहर देखने को मिलेगा. 


विनोद कांबली ने कू एप पर कहा, "स्कॉटलैंड के खिलाफ जिस खिलाड़ी को मैं बड़ी पारी खेलते हुए देखना चाहता हूं वो हैं पंत. इस खिलाड़ी में धोनी की झलक दिखाई देती है. अगर पंत अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरे तो कमाल कर सकते हैं और मुझे लगता है कि इस मैच में उनका कहर देखने को मिलेगा."






अब तक ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
2021 टी20 विश्व कप में अब तक टीम इंडिया ने तीन मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है. अपने पिछले मुकाबले में विराट सेना ने अफगानिस्तान को 66 रनों से मात दी थी. वहीं इससे पहले उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया अभी सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकती है. हालांकि, इसके लिए उसके दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. 


महत्वपूर्ण होगा टॉस 
2021 टी20 विश्व कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक एक भी टॉस नहीं जीत पाए हैं. ऐसे में आज वह टूर्नामेंट का अपना पहला टॉस जीतना चाहेंगे. साथ ही यह मैच दुबई में होना है, और यहां इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करने वाली 
टीम ने 90 प्रतिशत मैच जीते हैं. ऐसे में भले ही आज टीम इंडिया का सामना छोटी टीम से है, लेकिन टॉस एक बार फिर महत्वपूर्ण होगा.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह. 


स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस और ब्रैडली व्हील.