Ministry of Information and Broadcasting: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के विज्ञापन से परहेज करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की. इस एडवाइजरी में ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट, प्लेटफार्म के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल और ऑनलाइन मीडिया में चलने वाले कई विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


मंत्रालय ने दी यह चेतावनी
मंत्रालय ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को ऑनलाइन सट्टेबाजी (online betting) प्लेटफार्मों के विज्ञापन प्रकाशित करने से परहेज करने की चेतावनी दी. इसमें ऑनलाइन विज्ञापन मध्यस्थों और प्रकाशकों सहित ऑनलाइन और सोशल मीडिया को भारत में ऐसे विज्ञापन प्रदर्शित नहीं करने या भारतीय दर्शकों के लिए ऐसे विज्ञापनों को टारगेट नहीं करने की चेतावनी दी है.


युवाओं पर पड़ रहा गहरा असर
मंत्रालय (I&B Ministry) ने अपने बयान में कहा, देश के अधिकांश हिस्सों में अवैध सट्टेबाजी और जुआ अवैध है. यह ऑडियंस, विशेष रूप से युवाओं और बच्चों के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय और सामाजिक-आर्थिक जोखिम पैदा करते हैं. ऑनलाइन विज्ञापन (Betting Ads in India) मध्यस्थों और प्रकाशकों सहित ऑनलाइन और सोशल मीडिया को सलाह दी जाती है कि वे भारत में ऐसे विज्ञापन प्रदर्शित न करें या भारतीय दर्शकों के लिए ऐसे विज्ञापनों को टारगेट न करें.


ये भी पढ़ें...


James Anderson Records: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने


Virat Kohli & Anushka Sharma: परिवार संग छुट्टियां मनाकर लौटे विराट कोहली, वामिका भी आई नजर