West Indies tour of Pakistan: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज को पाकिस्तान (Pakistan) ने 3-0 से अपने नाम किया. 12 जून को खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान को DLS मेथड (DLS method) से जीत मिली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) ने 37.2 ओवर में 216 रन बनाए. DLS मेथड से मेजबान टीम ने 53 रन से यह मैच जीता.


मैदान में विजिबिलिटी कम हुई
मैच के दौरान मुल्तान में ज़बरदस्त आंधी-तूफान (Thunderstorm) आया. ऐसे में खिलाड़ियों को अपना बचाव करने के लिए मास्क और चश्मा पहनना पड़ा. मुल्तान (Multan) में आए आंधी-तूफान की के चलते मैदान में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई थी, ऐसे में मैच को कुछ देर के लिए रोका भी गया.


 






मुकाबले का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए.  पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने शानदार 62 और शादाब खान (Shadab Khan) ने 86 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) स्कोर नहीं कर पाए. बाबर सिर्फ 1 रन बनाकार पवेलियन लौटे. पाकिस्तान ने इस सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की है. शादाब खान को प्लेयर ऑफ द मैच और इमाम उल हक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.


ये भी पढ़ें...


IPL Media Rights Day-2: भारत के लिए टीवी-डिजिटल के राइट्स 43 हजार करोड़ में बिके, जानें एक मैच की कीमत


Video: भुवनेश्वर ने 'मिस्ट्री गेंद' पर रीजा हेंड्रिक्स को किया चलता, बॉल देख हैरान रह गया अफ्रीकी बल्लेबाज