Nitish Rana Viral Photo: क्रिकेटर नितीश राणा अपनी शादी का 7वां सालगिरह मना रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर नितीश राणा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, नितीश राणा ने फोटो कैप्शन में लिखा है- हँसी, प्यार और मेरे हास्य बोध को सहन करने की 7वीं वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ! उस अविश्वसनीय महिला को, जो पहले दिन से मेरे साथ है.


सोशल मीडिया पर नितीश राणा का पोस्ट हुआ वायरल...


उन्होंने आगे लिखा कि मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति सबसे बड़ा उपहार है, और मैं साथ में और अधिक अद्भुत यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. वहीं, नितीश राणा के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ऐसा रहा है नितीश राणा का आईपीएल करियर


वहीं, नितीश राणा की बात करें तो वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. नितीश राणा आईपीएल में 105 मुकाबले खेल चुके हैं. इन 105 मैचों की 99 पारियों में नितीश राणा ने 135.25 की स्ट्राइक रेट और 28.51 की एवरेज से 2594 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल में नितीश राणा 18 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का ‘मैदानी जंग’ से रिश्ता है पुराना, श्रीसंत-कोहली के अलावा भी कई खिलाड़ियों से हो चुकी भिड़ंत


T20 World Cup 2024: 'अगर रोहित, विराट और बुमराह खेलते हैं तो...' टी20 वर्ल्ड कप में टीम चयन की चुनौती पर बोले पूर्व क्रिकेटर