David Warner: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल के बीच बड़ा बयान दिया है. डेविड वार्नर ने इसपर कहा कि अगले पांच साल बहुत डरावने हैं. अच्छा है मेरा करियर आखिरी मोड़ पर है. दरअसल, खिलड़ियों के बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलने और बिजी कार्यक्रम के कारण मानसिक दवाब की बातें भी सामने आ रही हैं. क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी व्यस्त शेड्यूल के बारे में अपनी बात रख चुके हैं. इसपर ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने कहा कि मेरे लिए क्रिकेट के अगले पांच साल का कैलेडंर देखना बहुत डरावना है.


अच्छा है मेरा करियर आखिरी मोड़ पर है
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के बिजी शेड्यूल पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अगले पांच साल का क्रिकेट का शेड्यूल बहुत ही डरावना है. मुझे खुशी है कि मैं अपने करियर के आखिरी मोड़ पर हूं. मैं अपने परिवार के साथ हूं लेकिन बहुत से युवा खिलाड़ियों का भी परिवार है. इतने व्यस्त कार्यक्रम में उनके लिए परिवार के साथ वक्त बिताना बहुत मुश्किल होने वाला है.' वार्नर ने कहा कि खिलाड़ियों के व्यस्त कैलेंडर में हर साल 80-90 मैच हो रहे हैं. ऐसे में खुद को फिट रखना और प्रतियोगिता में बनाए रखना यह सबकुछ बहुत मुश्किल है.


बिग बैश खेलते नजर आएंगे वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर एक बार फिर अपनी पुरानी टीम में लौट आए हैं. 9 साल बाद वह दोबारा बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेलते दिखेंगे. उन्होंने सिडनी थंडर्स के साथ दो साल के लिए करार किया है.  करिश्माई ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग की टीम सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है. वॉर्नर अगले साल की शुरुआत में शुरू हो रहे बीबीएल के 12वें सीजन में कम से कम पांच मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. 


क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके वेतन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा थंडर की 19 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कैप के बाहर से भुगतान किया जाएगा. 35 साल के स्टार ओपनर आखिरी बार दिसंबर 2013 में बीबीएल में खेले थे और कथित तौर पर नई यूएई टी20 लीग में प्रतिस्पर्धा करने की योजना बना रहे थे. वह जनवरी 2023 की शुरुआत में बीबीएल से जुड़ने के लिए तैयार हैं. 


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: राहुल द्रविड़ को लेकर अब तक साफ नहीं है स्थिति, कल हो सकता है अहम फैसला


Asia Cup 2022: अगर पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा हुआ तो विराट कोहली को रोक पाना होगा नामुमकिन