IND vs PAK Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के मुकाबले के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं. इस मैच की टिकट्स भी बिक चुकी हैं. पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को दुबई पहुंच गई. वहीं भारतीय टीम पहले ही दुबई पहुंच गई थी. दोनों टीमों ने इस बड़े मुकाबले के लिए अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है. एशिया कप के शुरूआत से ही भारत का दबदबा रहा है. भारतीय टीम ने अब तक 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है. वहीं पाकिस्तान की टीम 2 बार यह खिताब जीतने में कामयाब हो पाई है.


कहां खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला होगा. दोनों के बीच यह मुकाबला एशिया कप 2022 में होगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें कठिन अभ्यास कर रही हैं. वहीं आपको बता दें कि यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही देश के क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है.


लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
एशिया कप में 28 अगस्त को भारत-पाक का मुकाबला होगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों, डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं आप इस रोमांचक मुकाबले का आनंद अपने फोन में भी हॉट्स्टार एप पर ले सकते हैं. आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा.   


एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK Video: एशिया कप 2022 के लिए दुबई पहुंची पाकिस्तान टीम, 28 अगस्त को भारत से मुकाबला


Asia Cup 2022: राहुल द्रविड़ को लेकर अब तक साफ नहीं है स्थिति, कल हो सकता है अहम फैसला