New Zealand vs Pakistan, 4th Match: क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 130 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान, पिछले मैच के हीरो शादाब खान, शान मसूद, हैदर अली और मोहम्मद नवाज जैसे सभी स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे. 


न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन


न्यूजीलैंड के लिए मिचेल ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी की. ब्रेसवेल ने अपने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं टिम साउथी और मिचेल सैंटनर को भी दो-दो सफलता मिलीं. ईश सोढ़ी ने एक विकेट अपने नाम किया.


पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 और आसिफ अली ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 25 रनों की पारी खेली. इन दोनों की बदौलत पाक टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाने में सफल रही.


बाबर-रिजवान समेत सभी दिग्गज फ्लॉप


इससे पहले बाबर आजम 23 गेंदों में 21, मोहम्मद रिजवान 17 गेंदों में 16, शान मसूद 12 गेंदों में 14 और शादाब खान सात गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए. वहीं हैदर अली ने 11 गेंदों में आठ और मोहम्मद नवाज खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे.


बता दें कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज तीनों ही देशों के लिए तैयारी का एक बेहतरीन मौका है. पाकिस्तान ने इस सीरीज में इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टीम को शिकस्त दी है. अंत में टॉप-2 टीमों के बीच सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: क्या वर्ल्ड कप के लिए तैयार है टीम इंडिया? वार्म अप मैच में फिर सामने आई डेथ ओवर की कमजोरी


IND vs SA 2022: मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा सीरीज का आखिरी वनडे, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग