IND vs SA 3rd ODI Match Preview: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णयक मुकाबला खेला जाएगा. फिलहाल यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज के पहले मैच में मामूली अंतर से हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में सात विकेट से जीत दर्ज कर दमदार वापसी की थी.


टीम इंडिया की कोशिश पिछले मैच में मिली जीत की लय बरकरार रखने पर होगी. टीम का मध्यक्रम बेहद अच्छे फॉर्म में है. इशान किशन, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन अच्छा स्कोर बना रहे हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के पास यहां अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेने का बढ़िया मौका होगा. स्पिनर शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं.


पिच रिपोर्ट: अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें केवल दो बार 300 से ज्यादा रन बने हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि पिच पर गेंदबाज कुछ हावी दिख सकते हैं. यहां पिछले तीन मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 259 रहा है. पिछले तीनों मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.


वेदर रिपोर्ट: दिल्ली में पिछले 3-4 दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. मंगलवार को भी बारिश के पूरे-पूरे आसार हैं. संभव है कि मैच में एक भी ओवर न फेंका जा सके. यह भी हो सकता है कि फैंस को बहुत कम ओवरों का मुकाबला देखना नसीब हो.


टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद.


दक्षिण अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग-11: तेम्बा बावुमा (कप्तान), जेनमन मलान, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.


यह भी पढ़ें...


Video: मिलर की लापरवाही...सिराज की चालाकी...और फिर अंपायर से बहस, रांची वनडे में दिखा यह मजेदार नजारा


Cristiano Ronaldo: क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने रोनाल्डो, जानें किस टीम के लिए दागे कितने गोल