New Zealand Media On IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड का सफर समाप्त हो चुका है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराया. लेकिन इस हार के बाद न्यूजीलैंड की मीडिया वानखेड़े की पिच पर लगातार सवाल उठा रही है. दरअसल, न्यूजीलैंड की मीडिया कंपनी Stuff का मानना है कि वानखेड़े की पिच को आखिरी वक्त में बदल दिया गया. जिसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम फाइनल में भले पहुंच गई हो, लेकिन पिच विवाद को लेकर घिरी हुई है.


' यह सब भारतीय टीम को जिताने के लिए किया गया'


Stuff ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सेमीफाइनल नई पिच पर खेला जाना था, लेकिन ऐसी पिच पर खेला गया जो पहले 2 बार इस्तेमाल किया जा चुका था. साथ ही रिपोर्ट में आगे लिखा कि आईसीसी की निगरानी में स्थानीय मैदान अधिकारी पिच की तैयारी और चयन के लिए जिम्मेदार है. साथ ही न्यूजीलैंड की मीडिया कंपनियों ने आरोप लगाया कि यह सब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को जिताने के लिए किया गया.


'सेमीफाइनल नई पिच पर होना चाहिए, ना कि उस पिच पर...'


इसके अलावा न्यूजीलैंड के एक अखबार ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बयान को छापा है. इसमें कहा गया है कि यह बेहद ही बुरा रहा. मेरा मानना है कि सेमीफाइनल नई पिच पर होना चाहिए, ना कि उस पिच पर जिस पर पहले मुकाबले खेले जा चुके हो. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बहुत शानदार है, और इस टीम को पिच को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए. यह भारतीय टीम संभवतः किसी भी पिच पर न्यूजीलैंड को हराने की काबिलियत रखती है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: रोहित शर्मा जितने रन एक ओवर में बनाते हैं उतने अफ्रीका 8 ओवर में नहीं बना पाया, शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ


Virat Kohli: "कोहली अब किंग नहीं सम्राट हैं", विराट के 50 शतक के बाद वसीम अकरम समेत पाकिस्तानी दिग्गजों ने किया ऐलान