ICC Cricket World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप इतिहास में चौथी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच को विराट कोहली के सबसे यादगार शतक के लिए याद रखा जाएगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि विराट ने इस मैच में वो ऐतिहासिक शतक लगाया है, जो आज तक दुनिया के किसी क्रिकेटर ने कभी नहीं लगाया, और आने वाले वक्त में कोई लगा पाएगा या नहीं, इसके बारे में भी कुछ कह नहीं सकते. 


पाकिस्तानी दिग्गजों ने विराट को किंग से बनाया सम्राट


विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 50 शतक लगा दिए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतक यानी 49 शतक के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ते हुए 50 शतकों का आंकड़ा छू लिया है, जो कि दुनिया में दूसरा कोई खिलाड़ी क्रिकेट के 146 के इतिहास में नहीं कर पाया था. विराट का यह रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा या नहीं, इसके बारे में भी कुछ कहना काफी मुश्किल है. हालांकि, विराट के करियर का अभी अंत नहीं है. असल में, अभी तो उनका करियर एक अलग मुकाम पर चढ़ रहा है, और उन्हें देखकर नहीं लगता कि वह आने वाले समय में जल्द संन्यास लेने वाले हैं.


विराट कोहली के इस महान रिकॉर्ड की तारीफ तो पूरी दुनिया कर रही है, लेकिन पाकिस्तान के 4 पूर्व कप्तानों ने मिलकर विराट को अब किंग कोहली नहीं बल्कि सम्राट कोहली नियुक्त कर दिया है. विराट कोहली को पूरी दुनिया में किंग कोहली के नाम से जाना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल ए स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में पाकिस्तान के चार पूर्व कप्तान वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक, मोईन ख़ान, और शोएब मलिक ने मिलकर इस बात का ऐलान किया कि हम विराट को अब किंग नहीं बल्कि सम्राट कहकर बुलाएंगे. वसीम अकरम ने तो सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी विराट की तारीफ में लिखा कि, "हम विराट के युग में जी रहे हैं, आपको बधाई हो सम्राट"






 


यह भी पढ़ें: भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी दिग्गजों ने भी जमकर की विराट कोहली की तारीफ