Kane Williamson New Zealand: न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन तीसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ सारा ने बच्ची को जन्म दिया है. विलियमसन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी. उन्होंने वाइफ और बेटी के साथ फोटो भी शेयर की है. विलियमसन के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी करीब तीन साल की है और बेटा करीब एक साल का है. अब उनकी वाइफ ने एक और बेटी को जन्म दिया है. विलियमसन से पहले हाल ही में विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं. विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया था.


दरअसल विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वे अपनी वाइफ और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. विलियमसन ने कैप्शन में लिखा, ''इस दुनिया में स्वागत है खूबसूरत लड़की. आपके सुरक्षित आगमन और आगे की यात्रा के लिए आभारी हूं.'' विलियमसन की इस फोटो पर फैंस के बहुत कमेंट देखने के मिले हैं. उन्हें साथी खिलाड़ियों के साथ ही फैंस भी बधाई दे रहे हैं. विलियमसन की इस फोटो को खबर लिखने तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. वहीं हजारों कमेंट देखने को मिले हैं.


विलियमसन के इससे पहले दो बच्चे और हैं. उनकी बेटी करीब 3 साल की है. उसका नाम मैगी है. वहीं बेटे की उम्र करीब एक साल है. विलियमसन इन दिनों छुट्टी पर हैं. वे पूरा वक्त वाइफ सारा को दे रहे हैं. विलियमसन से ठीक पहले विराट कोहली दूसरी बार पिता बने. कोहली की वाइफ अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया. कोहली और अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है. इससे पहले उनकी एक बेटी है. उसका नाम वामिका है.


 



यह भी पढ़ें : WPL 2024: RCB की खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल को फैन ने शादी के लिए किया प्रपोज, फोटो वायरल