Shreyanka Patil WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का 5वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. बैंगलोर ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया. इस मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. आरसीबी के फैन ने टीम की खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल को शादी के लिए प्रपोज किया. फैन स्टेडियम में श्रेयंका के लिए एक खास पोस्टर लेकर पहुंचा था. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.


दरअसल आरसीबी का एक फैन पोस्टर लेकर स्टेडियम में पहुंचा था. इस पर श्रेयंका को शादी के लिए प्रपोज किया गया था. फैन के हाथ में यह पोस्टर देख आरसीबी की प्लेयर्स को हंसी आ गई. मैदान पर इस तरह के नजारे कई बार देखने को मिल चुके हैं. महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ पुरुष खिलाड़ियों को भी शादी के लिए कई बार प्रपोज किया जा चुका है. विराट कोहली करियर के शुरुआती दिनों में इस तरह के कई प्रपोजल देख चुके हैं.


श्रेयंका के करियर की बात करें तो वे अभी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं. लेकिन कई मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुकी हैं. श्रेयंका ने टीम इंडिया के लिए भी दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 2 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 4 विकेट झटके हैं. श्रेयंका ने 6 टी20 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान 19 रन देकर 3 विकेट लेना एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.


गौरतलब है कि डब्ल्यूपीएल 2024 के पांचवें मुकाबले में गुजरात ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 107 रन बनाए. इस दौरान हेमलता ने नाबाद 31 रन बनाए. आरसीबी के लिए बॉलिंग करते हुए रेणुका सिंह ने 2 विकेट लिए.मोलिनेक्स ने 3 विकेट झटके. वेरहम को भी एक सफलता हाथ लगी. गुजरात के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 12.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों में 43 रन बनाए. मेघना ने नाबाद 36 रन बनाए. एलिस पैरी ने नाबाद 23 रन बनाए.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी टेस्ट, जानें यहां भारत का कैसा रहा है रिकॉर्ड