1st century of 2023: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने इस साल का पहला शतक जड़ दिया है. यह 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली सेंचुरी है. कॉन्वे ने ऐसा पहली बार नहीं किया है कि जब उन्होंने साल का पहला शतक जड़ा हो. इससे पिछले साल भी उन्होंने 2022 का पहला शतक ठोका था. उन्होंने 1 जनवरी, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाया था. बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच में उन्होंने 122 रन बनाए थे. 


दोनों ही मैचों में बनाए 122 रन


पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में कॉन्वे ने 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली है. इससे पहले 2022 में 1 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 122 रन बनाए थे. अपनी उस पारी में भी कॉन्वे ने इत्तेफाक से 16 चौके और एक छक्का लगाया था. हालांकि, दोनों पारियों में गेंदों का फर्क है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 191 गेंद खेली हैं, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 227 गेंदों का सामना किया था. 


पिछले मैच में शतक से हुई थी चूक


पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में कॉन्वे 8 रनों से अपने शतक से चूक गए थे. उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 14 चौकों की मदद से 92 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 16 गेंदों पर 18 रन बनाकार नाबाद लौटे थे. 


क्या रहा मैच का हाल


पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आज पहला दिन है. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. न्यूज़ीलैंड ने इस खबर को लिखे जाने तक 6 विकटों के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं. इसमें कॉन्वे ने शतकीय और टॉम लाथम ने अर्धशतकीय पारी खेली. लाथम ने 9 चौकों की मदद से 71 रन बनाए थे. 


ये भी पढ़ें...


Virender Sehwag on Yoyo test: ‘अगर ये मानदंड पहले मौजूद होते तो...’, योयो टेस्ट पर बोले वीरेंद्र सहवाग