Philip Salt: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन मंगलवार, 19 दिसंबर को दुबई में होगी. पिछले महीने सभी 10 टीमों ने अपने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. दिल्ली कैपिटल्स ने भी कई खिलाड़ियों को रिलीज किया. दिल्ली के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम ऐसा भी था, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया था. उसी खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से कोहराम मचा दिया है. 


इंग्लैंड के इस तूफानी ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है. हालांकि, अब आईपीएल 2024 की नीलामी में इस खिलाड़ी को मोटी रकम मिल सकती है. कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस खिलाड़ी के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं. 


नीलामी से पहले जड़ा तूफानी शतक, सिर्फ 13 गेंदों में बना डाले 70 रन


आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले इंग्लैंड के फिल साल्ट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया है. शनिवार रात को साल्ट ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की हवा निकाल दी. उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में मैच विनिंग शतक जड़ा. साल्ट ने अपनी शतकीय पारी में 9 छक्के और 4 चौके जड़े. अगर सिर्फ बाउंड्री की गेंदों के गिने तो साल्ट ने सिर्फ 13 गेंदों में ही 70 रन बना डाले. 


टी20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं फिल साल्ट 


इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को टी20 फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है. साल्ट तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स पर भी बड़ी शॉट्स खेलने में माहिर हैं. आईपीएल 2023 में दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया था. साल्ट इंग्लैंड के लिए अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 157.52 के स्ट्राइक रेट से 482 रन निकले हैं. वह अब तक 22 छक्के और 47 चौके लगा चुके हैं. आईपीएल के 9 मैचों में साल्ट ने करीब 164 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़ें-


IND vs SA: जानिए कौन हैं टीम इंडिया में दीपक चाहर की जगह लेने वाले आकाश दीप? मोहम्मद शमी से है कनेक्शन