New York Stadium, IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से हो रहा है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टूर्नामेंट खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा. इसके भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के सामने होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत-पाकिस्तान समेत वर्ल्ड कप के 7 मैचों की मेजबानी करेगा, लेकिन अब तक यह मैदान पूरी तरह तैयार नहीं है.


भारत-पाक मैच के लिए तैयार नहीं है नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम!


भारत और पाकिस्तान की टीमें महज 49 दिनों बाद भिड़ेंगी. लेकिन नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसके बाद तैयारी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, इस मैदान के आउटफील्ड पर काफी काम होना बाकी है. इससे पहले तकरीबन 3 महीने पहले जनवरी ने आईसीसी ने स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन वर्क का टाइमलाइन जारी किया था. आईसीसी के टाइमलाइन के मुताबिक, फरवरी के पहले सप्ताह में काम शुरब होना था, जबकि 6 मई तक पूरी तरह खत्म करना था. लेकिन स्टेडियम की ताजा तस्वीरों के देखें तो आगामी 14 दिनों यानि 6 जून तक काम का पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है.






नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे 7 मुकाबले


बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर खेले जाएंगे. दरअसल, पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट्स के मैचों का आयोजन किसी अमेरिकी मैदान पर हो रहा है. न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच भी शामिल है. दोनों टीमें 9 जून को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 8 मैचों में 5 हार... अब प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है हार्दिक की मुंबई इंडियंस? जानिए समीकरण


CSK vs LSG: बारिश खराब कर देगी चेन्नई-लखनऊ मैच का मजा? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा चेपॉक का मौसम