Harbhajan Singh On Sanju Samson: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, हरभजन सिंह का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा के बाद संजू सैमसन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाए. मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले के बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के कप्तान पर अपनी रखी.


'टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के नाम पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए...'


हरभजन सिंह अपने पोस्ट में लिखते हैं- यशस्वी जायसवाल की पारी ने साबित किया कि क्लास परमानेंट है, लेकिन फॉर्म टेंपररी है. लेकिन इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के नाम पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए. टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन को शामिल किया जाना चाहिए. साथ ही संजू सैमसन को अगले भारतीय टी20 कप्तान के तौर पर तैयार करना चाहिए. रोहित शर्मा के बाद टी20 फॉर्मेट में संजू सैमसन कप्तान बने. कोई शक...






आईपीएल 2024 में लाजवाब रहा है संजू सैमसन का प्रदर्शन...


मुंबई इंडियंस के खिलाफ संजू सैमसन 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. दरअसल, इस सीजन संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी से खासा प्रभावित किया है. अब तक इस सीजन संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 7 जीत दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा संजू सैमसन बतौर बल्लेबाज 8 मैचों में 62.80 की एवरेज से 314 रन बना चुके हैं. इस वक्त संजू सैमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को शतक के बाद लगाया गले, दिल जीत लेगा 'हिटमैन' का यह अंदाज


IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स का दबदबा बरकरार, जानिए मुंबई इंडियंस की हार के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल?